An arrest warrant has been issued against US President Donald Trump. This warrant has been issued by Iran regarding the death of top general Qasim Sulemani in the drone attack in Baghdad. Not only this, Interpol's help has also been sought to help them catch them. Apart from Trump, warrants of arrest have also been issued against 12 others. The move by Iran does not pose any threat of arrest for Trump, but these allegations illustrate the growing tension between Iran and the US.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. ये वारंट ईरान ने टॉप जनरल कासिम सुलेमानी की बगदाद के ड्रोन हमले में हुई मौत को लेकर जारी किया गया है. इतना ही नहीं, उन्हें पकड़ने में मदद करने के लिए इंटरपोल की मदद भी मांगी गई है. ट्रंप के अलावा 12 अन्य लोगों के खिलाफ भी गिरफ्तारी के वारंट जारी किए गए हैं. ईरान के इस कदम से ट्रंप को गिरफ्तारी का कोई खतरा नहीं है लेकिन इन आरोपों से ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ता तनाव स्पष्ट होता है.
#DonaldTrump #ArrestWarrant #oneindiahindi